Mother’s day shayari :मैंने ” माँ ” के कंधे पर सर रख कर पूछा ,

मैंने ” माँ ” के कंधे पर सर रख कर पूछा , “माँ ” कब तक मुझे अपने कन्धों पर सोने दोगी! माँ का जवाब था बेटा जब तक तू, मुझे अपने
कंधे पर ना उठा ले तब तक……

—————————–
जो कुछ भी मिला है मुझे तेरी दुआओं का असर है ,
मैं जो कुछ हूँ आज तेरी बस तेरी दुआओं का असर है ,
जो आज मैं खुश हूँ तो मेरा नहीं कमाल ,
मेरी जो खुशियाँ हैं वो सब तेरी दुआओं का असर है। Happy Mothers Day Mom !! Love You Mom !!

– – – – – — – – – – – – – – –

माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है ,
खुद रोएगी पर तुम्हें हसा देगी ,
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना ,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी।

– – – – – – – – – – – – – –
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ ,कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ ।

— – – – – – – – – – – – – –

कभी आपके माँ-बाप आपको डाँट दे तो बुरा न मानना…. बल्कि सोचना की गलती होने पर वे नहीं डाँटेगे तो और कौन डाँटेगा।

– – – — – – – – – – — –
जन्नत‬ का हर ‪लम्हा‬ दीदार‬ किया था, ‎माँ‬ तूने ‪गोद‬ मे उठा कर जब ‪प्यार‬ किया था !

————————————

ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है !! love u mumma

Leave a Reply