Good Morning Message in Hindi
सुबह का प्रणाम,
सिर्फ परंपरा ही नहीं है,
बल्कि आपकी फिक्र का एहसास भी है;
रिश्ते ज़िंदा रहें
और यादें भी बनी रहें ।
सुबह की नींद इंसान के इरादों;
को कमज़ोर करती है
मंज़िलों को हासिल करने वाले;
कभी देर तक सोया नहीं करते।
चलो ज़िन्दगी को जिंदादिली से जीने के लिए एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज़ कुछ अच्छा याद रखते हैं, और कुछ बुरा भूल जाते हैं।
अगर समझना है ज़िन्दगी को तो पीछे देखे,
और जीना है ज़िन्दगी को तो आगे देखे.
सुप्रभात
मून ने बंद की लाइटिंग सन ने शुरू की शाइनिंग बर्ड ने दी है वॉर्निंग के हो गयी है मॉर्निंग तो हम भी बोल दे अब आप को गुड मॉर्निंग
Good Morning Wishes
अगर भरोसा उपरवाले पर है,
तो लिखा तक़दीर में है वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है,
वाही पाओगे जो आप चाहते हो।
ये सुबह जितनी खूबसूरत है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो;
जितनी भी खुशियाँ;
आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल में हों ।
परिंदों को मिलेगी मंजिल यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
वो लोग रहते है खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते है। सुप्रभात!!
Good Morning Quotes
सुबह-सुबह सूरज का साथ हो,
गुनगुनाते परिंदों की आवाज़ हो,
हाथ में चाय का कप, और यादों में कोई ख़ास,
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो।
Read more at HindiRasayan.com: Good Morning Images With Quotes – 35 से भी ज्यादा गुड मोर्निंग व्हाट्सऐप मेसेजस https://www.hindirasayan.com/?p=20060
बीत गई तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात;
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात;
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरूआत ।
Good Morning Shayari In hindi
संघर्ष हमेशा क्षमता को बढ़ाता है,
तो संघर्ष करने से घबराइये नही बल्कि अपनी क्षमता को बड़ाईये।
सुप्रभात
अगर किसी को आप सलहा दो तो साथ अवश्य दो ,
क्योकि शायद आपकी सलहा गलत हो जाये पर साथ गलत नही होगा.
Good Morning Suvichar Quotes In Hindi
सुबह-सुबह सूरज का साथ हो,
गुनगुनाते परिंदों की आवाज़ हो,
हाथ में चाय का कप, और यादों में कोई ख़ास,
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो।
Good Morning Message for Boyfriend
अच्छे काम करते रहिये,
चाहे लोग तारीफ करें या न करें ।
आधी से ज्यादा दुनिया
सोती रहती है,
सूरज फिर भी उगता है ।
कलियाँ खिल उठी
एक प्यारे से एहसास के साथ ।
एक नया विश्वास दिन की शुरुआत
एक मीठी सी मुस्कान के साथ
मंगलमय हो आपका हर दिन
मंगल हो ये सुप्रभात।
very nice good morning sms super