नव वर्ष की नव सुबह मैं ये इज़हार करता हूँ….
मैं आज भी सिर्फ तुमसे से ही प्यार करता हूँ….
है साल नया है नयी उमंग….
दिल पर छाया है सिर्फ तुम्हारा रंग….
चाहे बीतें युग या गुज़रें महीने और साल….
बदलेगा ना मेरे इस दिल का हाल…
ये धड़केगा तुम्हारे लिये……..
ये तड़पेगा तुम्हारे लिये…
ये वादा मैं तुमसे….
आज अभी करता हूँ….
नव वर्ष की नव सुबह मैं ये ऐतबार करता हूँ…
तुम भी ये मुझे बतलाओगी कि मैं सिर्फ तुमसे प्यार करती हूँ ….
|| Happy New Year Sweetheart ||