कैसे सोऊँ सुकून की नींद मैं साहब…,
सुकून से सुलाने वालों के तो शव आ रहें हैं..!!
🙏🏻😭भावपुर्ण श्रद्धांजली😭🙏🏻
उन आँखो की दो बूंद से,
समन्दर भी हारे होगा।
जब मेदिनी वाले हाथों ने
अपना मगंलसूत्र उतारे होगें।
माँ रास्ता ताकती रह गयी , बेटे सीमा से सीधे जन्नत चले गए ।
सत सत नमन माँ भारती के लाडलो को 🌹🌹🌹🙏🙏
बहुत हुआ बहुत सह चुके अब हम ना ही कुछ सहेंगे *हिंदुस्तान *मांगे बदला ##भारत माता की
यहाँ गुलाब देकर लोग
मोह्हबत जताते रहे,
वहां चुपके से जान देकर
कोई कर्जदार कर गया !!
शहीदों को शत शत नमन..
बेटे आएंगे ख़्वाबों में मां को ये बताने के लिए,
शहीद मरते नहीं अमर होते हैं।
चले गए जो हँसते -हँसते बाँध अपने सर पे कफ़न
उन शहीदों की बली को मेरा शत्-शत् नमन !,😭😭😭
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही की चिड़िया को चहकना छोड़ आया हूँ।
मुझे छाती से अपनी लगा लेना भारत माँ
मै अपनी माँ की बाहो को तरसता छोड़ आया हूँ।
उन सभी जवानों को मेरा प्रणाम जिनके जीवन मे ये मुकाम आया…
गर्व है मुझे इन जावोनो पे ओर मेरे पिता जिनका लहू इस देश के काम आया ….
रंगबाजी इस आतंक की बेरंग होनी चाहिए
हो गया आगाज़ बस अब जंग होनी चाहिए
छिन गये हैं लाल कितने भारती की गोद से
कोख पाकिस्तान की भी तंग होनी चाहिए
शहीदों को नमन🙏🏻
मैं देश पर कुर्वान् हुये शहीदों को सत सत नमन करता हूँ.
और भगवान से प्रार्थना करता हूँ की भगवान उनके लिये जन्नत नसीव करे.
जय हिन्द जय भारत.
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.
जय हिन्द
लहू देकर वतन को हमेसा बचाए रखते है…
इसलिए तो हम फौजी है साहब…
दिल में हमेसा तिरंगे को बसाये रखते है
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द
जब देश में थी दिवाली….. वो खेल रहे थे होली…
जब हम बैठे थे घरो में…… वो झेल रहे थे गोली…
क्या लोग थे वो अभिमानी… है धन्य उनकी जवानी………
जो शहीद हुए है उनकी… ज़रा याद करो कुर्बानी…
ए मेरे वतन के लोगो… तुम आँख में भर लो पानी
फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं,
चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army
जय हिन्द
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.
जय हिन्द